Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ननिहाल जाने को कहकर घर से निकले दो किशोर,ना पहुंचे तो मचा कोहराम


मनियर,बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के खेमापुर निवासी राहुल कुमार राजभर 16 वर्ष पुत्र लाल देव राजभर एवं सनी कुमार राजभर 15 वर्ष पुत्र राधे प्रसाद राजभर  विगत शुक्रवार को घर से सायं 4:00 बजे राहुल कुमार राजभर के ननिहाल नारायणपुर के लिए निकले थे। कहकर गये कि कक्षा 8 में नारायणपुर एडमिशन कराने जा रहे हैं, लेकिन दोनों लड़के अपने नाना के घर नहीं पहुंच पाए और अभी तक उनका कोई सुराग नहीं चल पा रहा है। 

अंत में परिजन इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मनियर थाने में दर्ज कराई। पूछताछ के लिए मनियर पुलिस बड़सरी जागीर निवासी एक व्यक्ति को एवं खेमापुर से भी एक को  उठाकर थाने लाई। पुछ संदिग्ध को पुछ  ताछ के लिए थाने पर लाए जाने के बाद खेमापुर, धसका, सूर्यपूरा के राजभर बिरादरी के लोग मनियर थाने पर पहुंचने लगे। भीड़ बढ़ने की आशंका समझ पुलिस ने सूझबूझ का परिचय दिया और कहा कि पूछताछ के लिए उन्हें लाया गया है।  उक्त युवक को पुलिस ने छोड़ दिया और  समझा बुझा कर लोगों को थाने से लौटा दिया।



रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments