Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने बलिया के किस गांव में चोरों ने एक साथ तीन घरों को खंगाला




सुखपुरा(बलिया) : थाना क्षेत्र के करनई ग्राम में शुक्रवार की रात चोरों ने तीन घरों में चोरी कर हजारों रूपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया जबकि चौथे घर में चोरी करने का उनका प्रयास लोगों के जाग जाने से विफल हो गया।



गांव के मनजी ठाकुर व मोहन ठाकुर के मकान में सेंध लगाकर चोरों ने खाद्यान जिसमें गेहूं, चावल की कई बोरियां,कपड़े व अन्य हजारों रुपयों के कीमती सामान चुरा ले गये जबकि बगल में स्थित शनि वर्मा के मकान के छत से होकर आंगन में उतरने के बाद घर का मुख्य दरवाजा खोल दिया और फिर नगदी  एक हजार रूपये सहित मोबाइल व अन्य कीमती सामान लेकर चलते बने।



प्राथमिक विद्यालय के समीप राजभर बस्ती में उसी रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया तो जरूर लेकिन लोगों के जाग जाने के कारण वे चोरी करने में सफल नहीं हुये बल्कि जान बचा कर भाग गये।गांव में एक ही रात तीन घरों में चोरी होने से गांव के लोगों में काफी दहशत है।पूर्व प्रधान रविंद्र राजभर ने गांव में आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस आला अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया है।




रिपोर्ट अनिल सिंह 


No comments