डा. जितेंद्र पाल बने बलिया के नये सीएमओ
बलिया: कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने बलिया सीएमओ डॉ प्रीतम कुमार मिश्र और जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर माधुरी सिंह के काले कारनामों का चिट्ठा राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला द्वारा खोले जाने के उपरांत मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन ने दोनों का गैर जनपद स्थानांतरण कर दिया है.
जिसके तहत डॉक्टर पीके मिश्रा को गोंडा जनपद में वरिष्ठ परामर्शदाता चिकित्सक के पद पर नई तैनाती दी गई है. जबकि जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर माधुरी सिंह को सोनभद्र जिले में वरिष्ठ परामर्शदाता चिकित्सक के पद पर भेजा गया है. उनके स्थान पर जिला महिला अस्पताल की कमान अब डा. सुमिता सिन्हा संभालेंगी. जबकि बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर कुशीनगर जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात डॉ जितेंद्र पाल को नियुक्त किया गया है. यह आदेश चिकित्सा विभाग के सचिव वी हेकाली झिमोमी ने 17 जुलाई को जारी किया है.
रिपोर्ट धनेश पांडेय
No comments