चेयरमैन प्रतिनिधि की माता का निधन,शोकाकुल हुए लोग
रेवती (बलिया ):नगर पंचायत रेवती के चेयरमैन प्रतिनिधि व बांसडीह विधानसभा के भाजपा नेता अजय शंकर पांडेय उर्फ कनक पांडेय की माता ज्ञान्ती देवी (75 वर्ष ) का गत बुधवार की देर सायं निधन हो गया । उनके निधन का समाचार सुनते ही पूरे नगर में शोक की लहर छा गई । उनके आवास पर शोक व्यक्त करने के लिए लोंगो का तांता लग गया ।
उनका अंतिम संस्कार बुधवार की रात में ही गंगापुर - हुकुमछपरा घाट पर गंगा किनारे संपन्न हुआ । मुखाग्नि ज्ञान्ती देवी के पति त्रिलोकीनाथ पांडेय ने दी । इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्येद्र सिंह , पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह , राजेश गुप्ता , राजू पांडेय , कलयुगी पांडेय , गोलू पटेल , छठ्ठू ठाकुर , नीरज पांडेय , नशीम , महताब आलम , मुकेश पांडेय ,राजू मिश्रा , सी पी साहनी , नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा सहित सभाषद मौजूद रहें ।
*शोक में बंद रहा नगर पंचायत कार्यालय*
नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि अजय शंकर पांडेय उर्फ कनक पांडेय की माता ज्ञान्ती देवी के निधन पर गुरूवार को नगर पंचायत कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के कार्यालय बंद रहा । इस दौरान बैरिया नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशुतोष राणा , राधेश्याम वर्मा , वशीम अकरम , संदीप केशरी , शेषनाग साहनी , गणेश रावत , रौशन रावत , छठ्ठू केशरी आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments