Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में लाल निशान से पार हुई घाघरा, दहशत


रेवती (बलिया) : सरयू नदी के खतरा के लाल निशान पार करने से टीएस बंधा के फल्ड जोन में बसे गांवों का संपर्क बंधा से कट गया है । शनिवार को चांदपुर में नदी खतरे के निशान 58 मीटर से 16 सेमी ऊपर अभी भी बढ़ाव पर है । 

बंधे से उत्तर फल्ड जोन में बसे नवकागांव के पासवान बस्ती , धूपनाथ और बैजनाथ यादव के डेरा गांव के लोगों का संपर्क मार्ग बंधा से कट गया है । अभी नाव की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो पायी है । नवकागांव के प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप यादव व  वशिष्ठनगर के पूर्व प्रधान धूपनाथ यादव ने फल्ड जोन में बाढ़ से घिरे गांवों के लिए नाव की व्यवस्था करने की मांग जिला प्रशासन से की है ।



रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments