Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रहस्मयी ढंग से लापता हुआ मासूम, कोहराम


रेवती (बलिया):  स्थानीय थाना अंतर्गत कुमार के टोला - दतहा ग्रामवासी रंजय यादव के तीन वर्षीय पुत्र के रहस्यमय ढंग से लापता होने से परिजनों में कोहराम मच गया । 

रंजय यादव घर से कुछ दूर ट्रैक्टर से गुरूवार को दिन में खेत की जुताई कर रहा था। इसी बीच उसका तीन वर्षीय पुत्र गुलशन घर से बिस्कुट खाते हुए निकला तथा अचानक गायब हो गया । परिजनों द्वारा काफी तलाश के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई । घर से थोड़ी दूर पोखरा हैं संभावना है कि खेल खेल में बालक पोखरे के समीप गया । पैर फिसलने से डूब गया हो । 

सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई परमानंद त्रिपाठी ने आस पास के आधा दर्जन गोताखोर बुलवाया कर पोखरे में बच्चें की तलाश करायी किन्तु दिन भर कवायद के बाद भी बालक का पता नहीं चल पाया । बालक के इस तरह रहस्यमय ढंग से लापता होने से परिजनों में कोहराम मच गया है ।

रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments