जाने कहां अकाशी बिजली से कालकवलित हुए लोगों को जिला पंचायत सदस्य ने दी सहायता
सिकंदरपुर ,बलिया: थाना क्षेत्र के महथापार में जिला पंचायत सदस्य चंदन यादव वार्ड नंबर 17 चंदायल में डोर टू डोर जाकर बिजली चपेट में आए लोगों के परिजनों को सहायता राशि प्रदान की। वही मृतक के परिजनों को पच्चीस-पच्चीस सौ रुपए तथा घायल के परिजनों को पांच- पांच सौ रुपए सहायता राशि प्रदान की। वही प्रभारी प्रत्याशी सतेंद्र राजभर ने उनके घर वालों को आश्वासन दिया कि यदि इसके बाद किसी भी और चीज की जरूरत पड़ती है तो आपको तुरंत प्रदान की जाएगी।
इस दौरान ग्राम प्रधान चंदायल संतोष राम, पूर्व ग्राम प्रधान पुरुषोत्तम पट्टी गौरव कुमार, पूर्व प्रधान बिजली पुर बब्बन राम, पूर्व प्रधान चंदायल काशी नाथ, पूर्व विधानसभा प्रभारी चंदन सिंह सोडी(स्टार प्रचारक अम्बेडकर मिशन ), पूर्व विधानसभा प्रभारी अजय कुमार, सुग्रीव चौहान , विवेक यादव,देवेंद्र यादव, मनोज मास्टर, जितेंद्र मास्टर और नंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
बताते चलें कि बुधवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आकर सरिता देवी(35 वर्ष) पत्नी नंदलाल, व शीला(20 वर्ष) पुत्री वीरन की मौत हो गई थी, जबकि रीता देवी (39वर्ष) पत्नी मुन्नीलाल, लक्ष्मीना देवी (65 वर्ष) पत्नी बंशीधर, संगीता देवी (41वर्ष) पत्नी सुरेश, प्रीति (17वर्ष) पुत्र राजेंद्र, रोहिणी देवी (63 वर्ष) पत्नी जवाहर, पूजा (11 वर्ष) पुत्र विश्राम व गुड़िया (35 वर्ष) पत्नी विश्राम चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई थी।
रिपोर्ट हेमंत राय
No comments