महिला चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव तो बलिया के दो सरकारी अस्पताल हुए सील
रेवती (बलिया ) :सीएचसी रेवती पर कार्यरत महिला चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर हड़कम्प मच गया । सीएचसी रेवती व पीएचसी कुसौरीकला दोनों अस्पताल सील कर तीन दिन के लिए ओ पी डी सेवा बंद कर दी गई । महिला चिकित्साधिकारी की 15 जुलाई को सेम्पलिंग जांच हेतू भेजी गई थी । गुरूवार को रिपोर्ट पांजिटिव आयी है ।
उनकी ड्यूटी तीन दिन सीएचसी रेवती व तीन दिन पीएचसी कुसौरीकला पर रहती है । आज पीएचसी कुसौरीकला पर आयी थी । रिपोर्ट की जानकारी होते ही तुरन्त बलिया चली गई । गुरूवार को दोनों अस्पताल की सेनिटाइज की जा रही है । शुक्रवार को उनके संपर्क में आये लोगों की सेम्पलिंग की जायेगी।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments