आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक झुलसा
सिकंदरपुर,बलिया। खेत में काम करते समय अचानक बिजली गिरने से चपेट में आकर 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पकड़ी थाना क्षेत्र के भोरछपरा निवासी रामचंद्र यादव रविवार की सुबह के समय खेत में काम कर रहे थे,अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई और बिजली कड़कने लगी, बिजली गिरने से चपेट में आकर झुलस गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में डॉक्टरों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments