Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के इस गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से मचा हड़कंप



सुखपुरा(बलिया) : स्थानीय चट्टी पर सिनेमा हॉल के सामने एक युवक के  कोरोना से संक्रमित होने पर स्वास्थ्य टीम आकर उसे एंबुलेंस से शांति हॉस्पिटल बलिया ले गई।स्वास्थ्य टीम ने संक्रमित युवक के संपर्क में आए लगभग 10 लोगों से पूछताछ की और उनका नाम नोट किया।कस्बे में कोरोना संक्रमण का यह दूसरी मामला है।इसके पूर्व भी कस्बे के महुआतर स्थित राजभर बस्ती में एक युवक को कोरोना से संक्रमण होने के बाद स्वास्थ्य टीम इलाज हेतु बसंतपुर एल- 1 हॉस्पिटल लेकर गई थी।

कस्बे में  कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे केश से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।इस बीच नायब तहसीलदार अंजू यादव ने संक्रमित व्यक्ति के घर के दोनों तरफ और सामने की दुकानों को बंद करा कर 100 मीटर क्षेत्र को सील कर हॉटस्पॉट घोषित कर दिया।वहीं सुखपुरा पुलिस ने चौराहा पर  बेरिकेटिंग कर बलिया जाने वाले रास्ते को सील कर दिया जिसके कारण वाहनों का बलिया जाना बंद हो गया।जबकि बलिया से सिकंदरपुर जाने वाले लोगों को राहत दी गई है।छोटे से बड़े वाहन आराम से सिकंदरपुर की तरफ जा रहे हैं।


रिपोर्ट अनिल सिंह

No comments