तेज रफ्तार इनोवा की टक्कर से साइकिल सवार घायल
गड़वार(बलिया): थाना क्षेत्र के खड़ीचा गांव के मोड़ के पास तेजरफ्तार इनोवा गाड़ी की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया।
खड़ीचा गांव निवासी राजेन्द्र गुप्ता(60)वर्ष साइकिल से गड़वार से बाजार करके गांव जा रहे थे अभी वो अपने गांव के मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि सुखपुरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने टक्कर मार कर भाग गई।टक्कर के कारण राजेन्द्र गुप्ता का सिर फट गया और कई जगहों पर गंभीर चोटें आईं।मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई।घायल व्यक्ति के परिजन भी पहुंच गए।
ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया।मौके पर पहुंचे पर प्रभारी निरीक्षक अनिल चंद्र तिवारी ने ग्रामीणों की सहायता से घायल को निजी वाहन द्वारा इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवाया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments