बलिया के इस डाकघर तक पहुंचा करोना,इलाका सील
सिकंदरपुर (बलिया): स्थानीय उपडाकघर के बड़े बाबू जितेंद्र सिंह का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डाकखाने समेत आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर नगर पंचायत व चिकित्सीय टीम के द्वारा डाकखाने को बैरिकेडिंग कर अगले सूचना तक के लिए बंद कर दिया गया है।
इस दौरान डाकखाने के सारे कार्य ठप हो गए हैं, तथा बड़े बाबू को आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है। लेकिन डाकघर के आसपास 500 मीटर के दायरें मे सभी दुकानें व अन्य प्रतिस्ठान आम दिनों की तरह ही खुले हुए हैं। सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज के लोकेशन केन्द्र से 500 मीटर तक के दायरे को सील करने का निर्देश हैं। बावजूद इसके उपडाकघर के समीप सभी दुकानों का खुलना समझ से परे है।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments