Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के सीएमओ की लापरवाही पर सख्त हुए योगी के मंत्री,जारी हुआ ट्रांसफर का फरमान


बलिया। कोरोना महामारी के दौरान लापरवाही बरतने का खामियाजा बलिया के मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी डॉक्टर पीके मिश्रा और जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.माधुरी सिंह को  भुगतना पड़ा है. गत दिवस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आहूत बैठक में बलिया के सीएमओ डॉ.पीके मिश्र और महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ.माधुरी सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया गया है.

इस बात की पुष्टि प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य/ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने की. मंत्री ने यह भी बताया कि बलिया में कोरोना टेस्टिंग लैब स्थापित करने और अन्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.


रिपोर्ट पिंटू सिंह

No comments