जाने किस दिन चितरंजन के गांव में जुटेंगे माले के लोग
मनियर, बलिया । भाकपा (माले) मनियर इकाई की एक दिवसीय बैठक कैम्प कार्यालय पिलूई में की गयी । बैठक में दिवंगत नेता साथी स्वर्गीय चितरंजन सिंह के आत्मा के शान्ती के लिए दो मिन मौन रखा गया और तय किया गया कि अगामी 9 जूलाई को चितरंजन सिंह के गाँव सुल्तानपुर में शोक श्रद्धांजली सभा में सभी पार्टी कार्यकरता शामिल रहेगेें।
बैठक सामिल माले नेता श्रीराम चौधरी ने प्रदेश व क्षेत्र के राजनिती पर भी चर्चा कि आरोप लगाया की भाजपा के सरकार मे उतर प्रदेश मे माफियाओ का राज है ।जिसका जिता जागता उदाहरण कानपुर की घटना है साथ ही पुरे प्रदेश मे दलितो व गरीबो पर हमले बढे है ।
कहा की भाजपा को छोड़कर सभी विपक्षी पार्टियों को एक जुट होकर आन्दोलन करना चाहिए तभी उतर प्रदेश की राजनिती से भाजपा को उखाड़ा जा सकता है, नहीं तो गरीबों व दलितो पर हमले होते रहेगें। प्रवासी मजदुरो के सवाल पर ये सरकार पुरी तरह फेल है. बैठक में जिला सचिव लाल साहब ,राधेश्याम चौहान, राजू राजभर, जनार्दन सिह, सुबाष राजभर , जोगीन्दर ,शंकर ,राजेश गजाधर ,विनोद, बब्बन, आदि रहे
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments