Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उपज बढ़ाने के लिए किसानों ने सीखा हुनर


गड़वार(बलिया):क्षेत्र के श्री जंगली बाबा धाम पर स्थित संत बसेरा में विकासखण्ड गड़वार,चिलकहर,हनुमानगंज,पंदह से आये हुए किसान बन्धुओं की बैठक प्रगतिशील किसान एवं आदर्श किसान विद्यालय न्याय पंचायत शाहपुर के तत्वावधान में की गई।

बैठक में विजुअल लाइफ के एरिया प्रबन्धक लालचंद यादव व जिला प्रबन्धक आनन्द सिंह के द्वारा किसानों को जैविक खाद के द्वारा अनाज,सब्जी,फल उत्पादन कर इनके गुणवत्ता के बारे में विस्तार से बताया गया तथा एक्टिविस्ट,एस पी को द्वारा समय समय पर किसानों से मिलकर उचित समय पर अपने खेतों में बोई गई फसलों में खाद प्रयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया।इस मौके पर आदर्श किसान विद्यालय के बीएलओ जयप्रकाश सिंह, अजय कुमार सिंह, दिनेश यादव, नसीम अंसारी, बृजबिहारी यादव, पवन, महीप सिंह, रामनयन यादव सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments