कार्य में बरती लापरवाही तो निलंबित हुआ सफाई कर्मी
सिकंदरपुर (बलिया): नवानगर ब्लॉक अन्तर्गत कुंडीडीह गांव में तैनात एक सफाई कर्मचारी को कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में जिला पंचायत राज अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सफाई कर्मचारी परमहंस को अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने व शराब पीकर कार्यालय में अधिकारियों से वार्तालाप करने के आरोप में निलंबित किया गया है। वहीं जांच में दोषी पाए जाने पर सफाई कर्मचारी को बैरिया ब्लॉक से संबद्ध कर दिया गया है।
इस कार्रवाई के बाद गांव में सफाई न करने वाले कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) नवानगर अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि गांव में सफाई कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सभी सफाई कर्मचारियों से कोविड-19 महामारी को देखते हुए गांव को साफ रखने का निर्देश दिया है। इस कारवाई के बाद सबसे ज्यादा परेशान वो सफाई कर्मी है जो केवल कागजी खानापूर्ति कर ब्लाकों का चक्कर लगाकर वेतन लेने का कार्य करते आ रहें हैं।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments