संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस
चिलकहर(बलिया): गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर गांव में 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दिया. सोमवार को सुबह जब इसकी जानकारी घरवालों को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना गड़वार पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.
गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर निवासी त्रिवेणी सिंह 45 वर्ष रविवार की रात प्रतिदिन की बात खाना खाकर सोने चले गए थे.उसके बाद किसी समय उसने पंखे की हुक से फांसी लगा लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. सुबह जब घर वालों ने दरवाजा खुलवाया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला.
दरवाजा तोड़ने के बाद घर वाले जैसे ही अंदर पहुंचे वह पंखे से लटका मृत पड़ा था. इसकी सूचना आनन-फानन में गड़वार पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया. हालांकि परिवार वालों की मानें तो कभी-कभी उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं रहती थी, जिसका इलाज चल रहा था. मृतक के तीन बच्चें हैं. उसकी पत्नी का रोते-रोते बुरा हाल हुआ है।
रिपोर्ट- एसके पान्डेय
No comments