एक छोटी सी पहल बनाएगी आपको बलिया का मास्क अंबेसडर
बलिया: कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन बलिया प्रभावी कदम उठा रहा है, लेकिन इसमें जनजागरूकता अत्यंत जरूरी है। जनजागरूकता के लिए जिला प्रशासन, बलिया ने एक पहल की है, जिसमें मास्क पहनकर अपनी या अपने परिवार की फोटो अपने फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि पर #maskPehnegaBallia
#MaiBhiSonu
@dmballia
के साथ 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच शेयर करना है।
*सबसे अच्छी 5 फोटो वाले व्यक्तियों को बलिया के मास्क अम्बेसडर के रूप में चयनित किया जाएगा और अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए इनकी फोटो शहर के प्रमुख स्थलों पर लगाई जाएगी।*
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments