Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के एसपी कार्यालय में नहीं थम रहा कोरोना का कहर



बलिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दो, रोडवेज बलिया में पांच, आवास विकास कालोनी में एक, बहादुरपुर में दो, जगदीशपुर में तीन, भृगुआश्रम में एक, जपलिनगंज में एक, मिड्ढी में एक पॉजिटिव केस पाया गया।

 पंदह ब्लाक के तपनी में एक एवं पुर में एक, बेलहरी ब्लाक के सोनवानी में एक, सुखपुरा के बनरही में तीन, बॉडीहरोड के शंकरपुर में एक, बांसडीह के मैरिटार में एक, नगरा व कौसन्दर में एक-एक, मनियर में दो, बैरिया के रानीगंज में दो एवं मधुबनी में एक पॉजिटिव पाया गया है।


बलिया में 32 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले


ब‌लिया। जिले में रविवार को आई रिपोर्ट में 32 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कुल मरीजों की संख्या 697 हो गई है। अब तक कुल 665 पॉजिटिव केस थे। इसमें से 437 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्हें होम क्वॉरंटीन रहने की सलाह दी गई है। जबकि कुल एक्टिव केस 240 हैं तथा नौ की मौत हो चुकी है।  इसकी पुष्टि जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने की।




रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments