इस पीएचसी पर तैनात वार्ड ब्वॉय मिला कोरोना पाजिटिव तो मच गया हड़कंप
मनियर,बलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर पर बुधवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब पीएचसी पर तैनात एक वार्ड ब्वॉय की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव पाई गई।जिसकी पुष्टी डाक्टर सहाबुदीन ने की । आनन फानन में प्रशासन ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर को सील कर दिया।
बताया जाता है उक्त वार्ड व्वाय बलिया में जिला अस्पताल में बुधवार से ड्यूटी लगाई गई थी। वार्ड व्वाय ने जब बलिया पहुंचा तो एन्टीजेन कीट के माध्यम से जांच हुई तो वार्ड व्वाय कोरोना पाज़िटिव निकल गया गुरूवार को बलिया से पहुंची टीम ने पीएचसी मनियर के समस्त कर्मचारियों की सैम्पलिंग की।और वार्ड व्वाय के परिजनों की सैम्पलिंग कर रवाना हो गई।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments