Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने किस सीएचसी और पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों का हुई सेम्पलिंग



रेवती (बलिया) :सीएचसी रेवती पर कार्यरत महिला चिकित्साधिकारी के गुरूवार को संक्रमित पाये जाने के बाद उनके संपर्क में आने वाले सीएचसी रेवती व पीएचसी कुसौरीकला के 11 कर्मियों का सेम्पलिंग जांच हेतू भेजी गई । गुरूवार को रिपोर्ट की जानकारी होते ही सीएचसी पर हड़कम्प मच गया । रेवती व कुसौरीकला दोनों अस्पताल को 72 घंटे के लिए सील ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है । दोनों अस्पताल पर सेन्टराईजिंग का कार्य चल रहा है ।



रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments