बलिया में लावारिस किशोरी को मिला आसरा
रेवती (बलिया) : थाना अंतर्गत गायघाट गांव में बुधवार की शाम 15 वर्षीय मंद बुद्धि की किशोरी को लावारिस घूमता देख गांव वालों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी । मौके पर पहुंचे एस आई मायाशंकर दूबे किशोरी को महिला पुलिस के सहयोग से थाना लाये । किशोरी से पूछताछ करने पर अपना नाम पता स्पष्ट नही बता पा रही थी। एस आई श्री दूबे द्वारा इसकी सूचना 1098 चाईल्ड लाईन को दी गई । बाद में थाना पहुंची चाईल्ड लाईन टीम को किशोरी को सुपुर्द कर दिया गया ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments