Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीज फैसिलिटी सेन्टर जाने से किया इंकार, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत


रतसर ( बलिया):  स्थानीय सीएचसी पर आठ जूलाई  को लिए गये कोरोना टेस्ट के सैंपल के मंगलवार को आई रिपोर्ट में कस्बा निवासी दो कोरोना संक्रमित सहित नजदीकी गांव पिपरा कलां में दो और मेऊली कनासपुर में एक व्यक्ति के संक्रमित पाये जाने के बाद हड़कंप की स्थिति है। बुधवार को कस्बा के पूरब मुहल्ला निवासी कोरोना संक्रमित मरीज को लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को मरीज को ले जाने में बड़ी मशक्कत उठानी पड़ी और पुलिस बल का सहयोग लेना पड़ा। यह मरीज सात मई को मुम्बई से घर आया था। 

यह जांच रिपोर्ट को फर्जी बताता रहा और अस्पताल ना जाने की जिद पर अड़ा रहा। पुलिस के आने के बाद यह एंबुलेंस में सवार हुआ। इसी एंबुलेंस से पिपरा कलां के दोंनों संक्रमित मरीजों सहित मेऊली कनास पुर के  कोरोना संक्रमित को सुपर फैसिलिटी शांति हास्पिटल शंकरपुर के लिए भेजा गया। स्वास्थ्य टीम में डा० राकिफ अख्तर, सर्विलांस टीम से धनेश पाण्डेय एवं बीपीएम अनिल कुमार के साथ ही चौकी प्रभारी रामअवध अपने हमराही के साथ मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments