जाने किसने कहा, पौधे हैं मानव जीवन का मूल आधार
दुबहर,बलिया: नेहरू युवा केंद्र बलिया व नमामि गंगे परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्र के नगवा गांव में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के सदस्यों के द्वारा पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक ने कहा कि पौधे मानव जीवन का मूल आधार है। पौधों के बिना किसी भी समाज सभ्यता की कल्पना नहीं की जा सकती है। वर्तमान परिवेश में जिस तरह वनसंपदा ओं का दोहन हो रहा है ,यह भविष्य के लिए बहुत ही बड़ी समस्या को जन्म देगा।
अतः हम सबको पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आना होगा। तथा प्रत्येक आदमी को पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने उत्तरदायित्व को समझना होगा।
इस मौके पर लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के उपाय के बारे में बताया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अरविन्द पाठक कल्लू अरविन्द कनौजिया ,महेश पाठक ,जुम्मा दिन ,राजाराम ,राजू चौबे ,गिरधारी, राजूराम ,राधेश्याम यादव ,ऋतिक पाठक, आनंद पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
मानव और वनस्पतियों के बीच अटूट सम्बन्ध : एसडीएम
बाँसडीह, बलिया: प्रदेश सरकार द्वारा एक जुलाई से पांच जुलाई तक 25 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा करने में हर कोई लगा हुआ है। उसी के मद्देनजर रविवार को बाँसडीह इंटर कालेज परिसर में छायादार , फलदार पौधा लगाया गया।
जहाँ एस डीएम बाँसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य तहसीलदार गुलाब चन्द्रा मौजूद रहे। पौधारोपण के पश्चात एस डीएम ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन, दैवी आपदा से मुक्ति तथा पृथ्वी को हराभरा बनाने के लिए पौधारोपण का विशेष महत्व है। हमें वन मित्र बनकर पौधे लगाकर उनकी रक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। कहा कि मानव और वृक्ष के बीच अटूट संबंध है। वृक्ष सुदंरता और हरियाली के साथ प्राणवायु आक्सीजन देते हैं।
इंटर कालेज के प्रबंधक व पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन संजय सिंह (मुन्ना जी) ने कहा कि पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगाना चाहिए। दैवीय आपदाओं जैसे, बाढ़, सूखा तथा कई तरह की त्रासदियों के साथ ग्लोबल वार्मिंग को रोका जा सकता है।
तहसीलदार गुलाब चन्द्रा ने कहा कि हमें वन मित्र बनकर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। एक जागरूक नागरिक का दायित्व निभाते हुए वन, वृक्षा संपदा, जल व मृदा के संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। भारत हमारा देश है। इसे महान बनाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। हम सब का कर्तव्य भी बनता है कि अधिक से अधिक पौधा लगाएं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ हरेराम पांडेय , दीप्तमान सिंह , शिक्षकगण पंचानन्द पांडेय , अजय कुमार गुप्ता , कौशल कुमार NCC कैडेट एवं NCC ऑफिसर कैप्टन श्री राम प्रकाश सिंह के अलावा विद्यालय के कर्मचारीगण शैलेन्द्र प्रसाद , योगेंद्र राम , सुभाष राम , शिव पूजन राम उपस्थित रहे।
1140 पौधों के रोपण का मिला लक्ष्य
बांसडीह, बलिया : आदर्श नगर पंचायत बांसडीह को 1140 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें कार्यालय नगर पंचायत बासडीह, सतपोखर तालाब, काशीराम आवास सहित कुल 16 स्थान चिन्हित किए गए है। अधिशासी अधिकारी बासडीह सीमा राय ने नगर पंचायत कार्यालय में सभासद गण के साथ पौधारोपण कर इस अभियान की शुरुआत की गयी. पौधरोपण कार्यक्रम में सभासद संघ के अध्यक्ष परशुराम सिंह,झम्मन सिंह,पहाड़ी सिंह आदि रहे।
बीआरसी पर बीएसए ने किया पौधारोपण
रेवती (बलिया): रविवार के दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने बीआरसी व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के प्रांगण में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपड़ किया । अपने संबोधन में उन्होंने वृक्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में अपने हाथों से पौध रोपड़ करना चाहिए ।
इस दौरान उन्होंने एक दर्जन से अधिक आम , पाम , अमरूद , सागौन के पौधा रोपड़ किया । इस मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के डी सी , आनंद शुक्ला, जिला समन्वयक नुरूल हुदा , संयोजक राजेश सिंह , शिक्षक नेता सुनील कुमार सिंह , अब्दुल रहीम , राजन कुमार आदि मौजूद रहे ।
इसी क्रम में गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मेरा वृक्ष मेरा भविष्य के तहत प्राचार्या डाॅ साधना श्रीवास्तव ने महाविद्यालय प्रांगण में आधा दर्जन पौधो का रोपड़ किया।
पौधारोपण पुनित कार्य :डा पंकज सिंह
सहतवार(बलिया)। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा वृक्षारोपण मिशन 2020 -21 "मेरा वृक्ष मेरा भविष्य" के अंतर्गत 5 जुलाई, 2020 को दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रजौली सहतवार में महाविद्यालय के प्रबंधक श्री अनिरुद्ध सिंह व आदर्श उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सहतवार के प्रबन्धक रामबहादुरवर्मा के निर्देशन में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० पंकज कुमार सिंह ने कहा कि पौधरोपण एक पुनीत कार्य है । सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहते हुए अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वय के कार्यक्रम अधिकारी श्री मणि बहादुर सिंह, श्री अजीत यादव,रोवर्स प्रभारी डॉ०जे०पी० सिंह, श्री केशव सिंह,अश्वनि तिवारी, चंदन सिंह,अरुण शुक्ला, दीपक सिंह,, चन्दनवर्मा,अमरदेवमिश्र,आदर्शवर्मा,आदि सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे । सभी ने मिलकर 200 पौधों को रोपित किया।
पौधरोपण ही दैवीय आपदा से बचा सकता हैं: सौरभ
रसड़ा (बलिया): उत्तर प्रदेश शासन कि मंशा के अनुरूप सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान में रविवार को प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय कोतवाली रसड़ा ,संवरा चौकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह द्रारा मेरा वृक्ष मेरा भविष्य के तहत सैकडों छायादार , फलदार पौधा लगाया पौधारोपण के उपरांत सौरभ कुमार राय ने कहा मनुष्य को प्राकृतिक संतुलन, दैवी आपदा से मुक्ति तथा पृथ्वी को हराभरा बनाने के लिए पौधारोपण का विशेष महत्व है।
योगेन्द्र सिंह ने कहा कि मानव और वृक्ष के बीच आपस में अटूट संबंध है। वृक्ष सुदंरता और हरियाली के साथ जीने के लिए आक्सीजन देते हैं। वृक्ष लगाकर ही दैवीय आपदाओं जैसे, बाढ़, सूखा, सहित प्राकृतिक आपदा को रोका जा सकता है।
पौधारोपण पुनित कार्य :डा पंकज सिंह
सहतवार(बलिया)। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा वृक्षारोपण मिशन 2020 -21 "मेरा वृक्ष मेरा भविष्य" के अंतर्गत 5 जुलाई, 2020 को दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रजौली सहतवार में महाविद्यालय के प्रबंधक श्री अनिरुद्ध सिंह व आदर्श उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सहतवार के प्रबन्धक रामबहादुरवर्मा के निर्देशन में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० पंकज कुमार सिंह ने कहा कि पौधरोपण एक पुनीत कार्य है । सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहते हुए अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वय के कार्यक्रम अधिकारी श्री मणि बहादुर सिंह, श्री अजीत यादव,रोवर्स प्रभारी डॉ०जे०पी० सिंह, श्री केशव सिंह,अश्वनि तिवारी, चंदन सिंह,अरुण शुक्ला, दीपक सिंह,, चन्दनवर्मा,अमरदेवमिश्र,आदर्शवर्मा,आदि सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे । सभी ने मिलकर 200 पौधों को रोपित किया।
पौधरोपण ही दैवीय आपदा से बचा सकता हैं: सौरभ
रसड़ा (बलिया): उत्तर प्रदेश शासन कि मंशा के अनुरूप सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान में रविवार को प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय कोतवाली रसड़ा ,संवरा चौकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह द्रारा मेरा वृक्ष मेरा भविष्य के तहत सैकडों छायादार , फलदार पौधा लगाया पौधारोपण के उपरांत सौरभ कुमार राय ने कहा मनुष्य को प्राकृतिक संतुलन, दैवी आपदा से मुक्ति तथा पृथ्वी को हराभरा बनाने के लिए पौधारोपण का विशेष महत्व है।
योगेन्द्र सिंह ने कहा कि मानव और वृक्ष के बीच आपस में अटूट संबंध है। वृक्ष सुदंरता और हरियाली के साथ जीने के लिए आक्सीजन देते हैं। वृक्ष लगाकर ही दैवीय आपदाओं जैसे, बाढ़, सूखा, सहित प्राकृतिक आपदा को रोका जा सकता है।
रिपोर्ट नितेश पाठक, रविशंकर पाण्डेय, पुनीत केशरी, जेपी सिंह, पिन्टू सिंह
No comments