Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चाय बनाते वक्त महिला झुलसी


गड़वार(बलिया):स्थानीय थाना क्षेत्र के सरयां गांव में रविवार की शाम को घर में चाय बनाते समय महिला बुरी तरह से झुलस गई।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार बरखा खरवार(25)निवासी रामपुर असली थाना गड़वार का विवाह लगभग तीन वर्ष पूर्व सरयां गांव निवासी रितेश खरवार के साथ हुआ था।इनका एक चार महीने का पुत्र है।

उसकी सास उसके बच्चे को घर के बाहर घुमा रही थी व उसका पति गांव में कुछ कार्य के लिए गया हुआ था।बरखा जमीन पर बैठकर गैस चूल्हे पर चाय बना रही थी चाय बनाते समय ही उसके साड़ी के पल्लू में गैस चूल्हे से आग पकड़ लिया जलने के कारण वो चिलाने लगी उसके चिल्लाने के आवाज को सुनकर मौके पर उसकी सास व आस पास के लोग पहुंच गए उसका पति भी आ गया सभी लोग बोरा से किसी तरह बरखा के शरीर से आग को बुझाए।उसका शरीर बुरी तरह से झुलस गया था।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सरकारी एम्बुलेंस से इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजवाया।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments