Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया से मनियर जा रहा बाइक सवार सड़क हादसे में घायल, रेफर




मनियर ,बलिया।मनियर बांसडीह मार्ग में   जगह जगह बने गढ्डे में असंतुलित होकर एक 30 वर्षीय युवक रानीपुर स्थित योगी बाबा के स्थान के पास वाईक से गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम बांसडीह दुष्यन्य मौर्य ने तत्काल पुलिस को सुचना दी। मौके पर  पहुंची मनियर पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर लाई। जहां गम्भीर स्थिति देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 जानकारी के अनुसार बलिया कोतवाली के काशीपुर पिपरा निवासी अजय कुमार गुप्ता 28 पुत्र सुरेश प्रसाद गुप्ता वाईक से मनियर आ रहे थे कि छितौनी के रानीपुर योगी बाबा के पास सड़क पर बने गड्ढे में अचानक असंतुलित होकर पलट गए। जिससे युवक के सिर में गंभीर चोटें आई। प्रत्यक्षदर्शीयों की मानें तो एसडीएम बांसडीह मनियर थाने पर मिटिंग में शरीक होने जा रहे थे। घायल युवक की हालत देखकर मनियर पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर लाई। जहां स्थिति गंभीर देख युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने दुरभाष पर परिजनों को सुचना दी।



 रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments