बलिया के इस इलाके के लोगों के लिए मोबाइल नेटवर्क की समस्या बनी परेशानी का सबब
दुबहड़,बलिया: क्षेत्र में पिछले कई महीने से विभिन्न कंपनियों के नेटवर्क गायब होने के कारण लोगों का मोबाइल डिब्बा बनकर रह गया है। आलम यह है कि किसी भी नेटवर्क पर कहीं सुचारु रुप से कोई बात नहीं हो पा रही है। ऐसे में क्षेत्रीय लोग काफी परेशान और दिक्कत में है।
उनका कहना है कि सारी कंपनियों का रिचार्ज इतना महंगा हो गया है फिर भी आवश्यक कार्यो के लिए लोगों को रिचार्ज करना उनकी मजबूरी है। लेकिन नेटवर्क में इतनी गड़बड़ी के सुधार की दिशा में किसी कंपनी ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। लिहाजा उपभोक्ता पूरी तरह से परेशानी और दिक्कत में है। इसको लेकर के क्षेत्रीय लोगों ने कई बार स्थानीय टावर पर शिकायत दर्ज कराई लेकिन इस समस्या का अभी तक कोई उचित समाधान दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है।
रिपोर्ट: नितेश पाठक
No comments