सर्पदंश से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम
रतसर (बलिया):गड़वार थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में गुरुवार की रात घर के बरामदे में फर्श पर सो रही महिला को सर्प के काटने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नूरपुर गांव निवासिनी सुन्दरी देवी (60) पत्नी कामेश्वर प्रसाद गुरूवार की रात खाना खाकर घर के बरामदे में फर्श पर ही सो गई।
मध्य रात्रि में किसी विषैले जन्तु ने उसे काट लिया। परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए। जहां हालत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर जांचोपरान्त महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments