बलिया में विषधर ने ली किशोरी की जान
मनियर ,बलिया ।क्षेत्र के बड़सरी जागीर में बुधवार की देर रात सर्प के काटने से 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई।
बताया जाता है कि बडसरी जागीर निवासी जितेन्द्र यादव की 15 वर्षीय पुत्री रागिनी याव अपने बिस्तर पर सो रही थी कि देर रात सर्प ने डंस लिया। चिखने चिल्लाने की आवाज पर परिजन आनन फानन में झाड़ फूंक कराने के लिए बांसडीह रोड के अमवा की सती स्थान ले गए। लेकिन लड़की को बचाया नही जा सका। परिजनों ने गुरुवार को लड़की का दाह संस्कार कर दिए। वहीं परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments