अकाशीय बिजली से चार महिलाएं झुलसी, तीन की हालत नाजुक
मनियर, बलिया।क्षेत्र के हथौज नगांव में आकाशीय बिजली गिरने से बुधवार की शाम चार महिला मजदूर बुरी तरह से झुलसे।सुचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया।जहां तीन की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया।
जानकारी के अनुसार खेजुरी थाना क्षेत्र के हथौज गांव के मजदूर बुधवार को धान की रोपाई कर रहे थे कि सांय करीब 5 बजे कड़क के साथ गिरी आकाशीय बिजली से उक्त गांव निवासी तारा देवी 40 पत्नी कमला बिन्द, सोनी देवी 35 पत्नी राजकुमार बिन्द, कुमारी निशा 16 पुत्री सुरेन्द्र प्रसाद व अंकिता 17 पुत्री बिश्वनाथ प्रसाद बुरी तरह से झुलस गई। सुचना पर पहुचीं मनियर पुलिस ने सभी झुलसे मजदूरों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया। जहां अंकिता को छोड़ तीन हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments