दो कोरोना संक्रमित पाये पर मचा हड़कंप
रेवती (बलिया) : नगर में एक माह के अंतराल के बाद दो व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने की खबर लगते ही लोगों में हडंकंप मच गया । नगर के वार्ड नं 9 व 14 निवासी दो लोगों की विगत महिने स्वास्थ्य गड़बड़ रहने पर गत 26 जून को सेम्पलिंग जांच हेतू भेजी गई थी । गुरूवार की देर सायं उनकी रिपोर्ट पांजिटिव आने के बाद बलिया से आई स्वास्थ्य टीम दोनों को आईसुलेशन के बसंतपुर (बलिया) ले गई ।
शुक्रवार को वार्ड नं 9 व 14 को हाट स्पाट घोषित होने के बाद एस आई गजेद्र राय की देखरेख में दोनों वार्डो में आने जाने वाले मार्ग पर नगर पंचायत कर्मियों द्वारा बैरिकेडिंग कर दी गई। तथा सेन्टराईजिंग का कार्य भी जोर शोर से चल रहा हैं । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की संतोष कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम द्वारा संक्रमित पाये गये दोनों परिवार के अलावे संपर्क में आने वाले लोगों की सेम्पलिंग की गई ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments