जाने कहां, विद्युत ट्रांसफार्मर लगते ही धूं-धूं कर जल उठा
रतसर (बलिया):एक तरफ जहां प्रदेश सरकार ने जले ट्रांसफार्मरों को बदलने के लिए 24 घंटे का फरमान जारी किया। है, वहीं आसपास के लगभग आधा दर्जन गांवों में जले ट्रांसफार्मरों को 15 दिन बाद भी नहीं बदला गया है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ नाराजगी बढती जा रही है। जल्द पहल नहीं होने पर लोगों का गुस्सा कभी भी सड़क पर फूट सकता है।
स्थानीय कस्बा के टड़वा (यादव बस्ती) में लगे 63 केवीए का ट्रांसफार्मर एक पखवारा पहले अचानक जल गया। उपभोक्ता ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विभाग का चक्कर लगाते- लगाते परेशान हो गए। काफी मसक्कत के बाद बुद्धवार की सुबह ट्रांसफार्मर लगा तो बस्ती के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन पूरे दिन ट्रांसफार्मर हिट होने के बाद शाम को जैसे ही सप्लाई दी गई तो धूं-धूं कर जल उठा। इसी तरह नूरपुर गांव में लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर तथा एकडेरवा (बाराबांध) गांव में 63 केवीए का लगा ट्रांसफार्मर विगत तीन सप्ताह से जला पड़ा है। उमस भरी गर्मी में बिजली विभाग की उदासीनता के प्रति गहरा रोष बढता जा रहा है जो किसी भी समय गुस्सा फूट सकता है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments