बलिया के दवा कारोबारियों के लिए बुरी खबर, मंडी का एक कारोबारी कोरोना संक्रमित, हड़कंप
बलिया: बलिया में दवा के कारोबार से जुड़े लोगों के लिए बुरी खबर है. मण्डी का एक दवा व्यापारी जो हृदय रोग का मरीज हैं.टाइफाइड की शिकायत होने पर लखनऊ गये हैं ,वहाँ कोरोना की जाँच में उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है,जिससे दवा व्यापारीयों में हड़कम्प मच गया।
संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह ने दवा व्यापारीयों को बताया गया कि कोरोना से भयाक्रांत न हों, ध्यान रखें कि हमें कोरोना से बचाव के नियम सख्ती से अपनाएँ। संगठन के ओर से संक्रमीत दवा व्यापारी जो एरा मेडिकल कालेज लखनऊ में वेन्टीलेटर पर हैं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना किया गया।
साथ ही संगठन यह अपील करता है कि उनके घर के परीजन व जो भी दवा व्यापारी और कर्मचारी विगत दस दिन में उनके सम्पर्क में आएँ हों अपना कोरोना का टेस्ट अविलम्ब करा लें ,जब तक जाँच की रिपोर्ट न आए तब तक अपने को आइसेलेट रखें.
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments