Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यहाँ महीने भर से बंद पड़े हैं एटीएम



रेवती (बलिया ): रेवती नगर पंचायत में इस समय राष्ट्रीयकृत बैंक के दो तथा प्राइवेट बैंक के एक कुल तीन ए टी एम कार्यरत है । इसमें सेन्ट्रल व स्टेट बैंक के दोनों ए टी एम एक महिने से तथा प्राइवेट इंडिया का ए टी एम चार दिन से खराब है ।

 हाल यह हो गया है। दूर दराज से आने वाले लोग प्रति दिन एटीएम का चक्कर लगा कर चले जा रहे है । रूपये की ज़रूरत को देखते हुए कुछ लोग ग्राहक सेवा पर आधार कार्ड के नाम पर टिप लगा कर रूपया निकाले के लिए विवश है । कितने लोगों का आधार कार्ड पर टिप देते समय नेट गायब हो जा रहा है । बाद में पता चलता है कि उनका पैसा निकल चुका है । जिसके चलते ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालकों व बैंक उपभोक्ताओं के बीच आये दिन तू तू मै मै होती रहती है ।

रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments