Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां स्वास्थ्य विभाग ने शुरु किया विश्व जनसंख्या नियन्त्रण पखवाड़ा





रतसर(बलिया):स्थानीय कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ०राकिफ़ अख्तर की अध्यक्षता में जनसंख्या  नियंत्रण पखवाड़ा की सफलता को लेकर एक आवश्यक बैठक की गई।बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना में जनसंख्या नियंत्रण के लिए 11 से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा चलाया जाएगा।इसी दिन विश्व जनसंख्या दिवस भी है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से चलाए जा रहे परिवार नियोजन पखवाड़ा को वास्तविक सफलता तभी प्राप्त होगी जब आमजन जागरूक होंगे।कहा कि जहां प्रसाशनिक तंत्र नहीं पहुंच पाता है वहां कार्यक्रम की सफलता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है।

विशेषकर महादलित टोले व बस्तियों में जाकर परिवार नियोजन के स्थायी साधन के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा।उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका,आशा बहु एवं आशा संगनी को घर घर जाकर महिलाओं को प्रेरित करने के लिए कहा।कहा कि एक परिवार में दो बच्चा हो इसे प्राथमिकता देने की आवश्यकता है।
वहीबीपीएम आशुतोष सिंह ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए गर्भनिरोधक साधन जैसे कंडोम, कॉपर टी,छाया, अन्तरा,माला डी गोली के अलावे महिला बन्धयाकरण व पुरूष नसबन्दी भी करा सकते हैं।इस मौके पर डा० मुख्तार यादव, बीसीपीएम अनिल कुमार, वैम अजय सिंह, स्वा० पर्यवेक्षक एच. के सिंह, शिवजी यादव,एस.एन.त्रिपाठी, धनेश पाण्डेय सहित समस्त स्वास्थय कर्मी मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments