जाने कहां वैश्विक महामारी से निपटने के लिए हो रहा हनुमत जागरण पाठ
रतसर (बलिया):विषम परिस्थियों में लोगों के मन में हनुमान चालीसा का यह दोहा 'नासे रोग हरे सब पीड़ा, जपत निरंतर हनुमत वीरा' अर्थात रोग से मुक्ति दिलाने वाले हनुमान चालीसा का यह मन्त्र संकटमोचन के रुप में लोगों में इस महामारी से जंग जीतने का मन में विश्वास और शक्ति प्रदान करता है।
स्थानीय कस्बा क्षेत्र के बजरंग चौक पर लगभग एक माह से कोरोना महामारी से क्षेत्र की सुरक्षा एवं विश्व के कल्याण के लिए प्रतिदिन शाम को हनुमान चालीसा एवं हरि कीर्तन पाठ का आयोजन समाजसेवी अरविंद पांडेय जी की देखरेख में क्षेत्रवासियों द्वारा प्रति दिन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रुप से आलोक पांडेय, शिव लोचन यादव, बलिराम यादव, लल्लन यादव, अजय दुबे, शिवाकांत यादव, विश्राम पासवान आदि लोगों का सहयोग मिल रहा है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments