जाने कहां शराब के अवैध कारोबारी के लिए काल बने ग्रामीण
रेवती (बलिया) :स्थानीय थाना अंतर्गत भाखर गांव स्थित पुलिया के समीप गत शुक्रवार की देर सायं तीन बाईक पर 50 ,50 किलो प्लास्टिक की बोरी में कच्ची शराब के पाउच बिक्री के लिए अन्यत्र ले जा रहें धंधेबाजों का ग्रामीणों ने पीछा कर शराब जब्त कर लिया । इस दौरान ग्रामीणों व धंधेबाजों के बीच हाथा पाई भी हुई । ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए धंधेबाज बाईक छोड़ कर फरार हो गये । ग्रामीणों द्वारा बरामद शराब व बाईक को रेवती पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।
*विधायक ने ग्रामीणों की प्रशंसा*
बैरिया विधायक ने भाखर के ग्रामीणों द्वारा अवैध कच्ची शराब बरामद करने के लिए इनके साहस की प्रशंसा की है । कहा कि अवैध कच्ची शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments