बलिया में पुलिस और सिविल प्रशासन पर कोरोना का बड़ा अटैक
बलिया। बृहस्पतिवार को जारी हुई कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 46 नये पाजिटिव केस मिलें है। अब जिले में 609 कोरोना पाजिटिव मरीज हो गये है। जबकि नौ संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 16 जुलाई को जारी बुलेटिन के मुताबिक माडल तहसील में 16 और रसड़ा कोतवाली 7 सात संक्रमित मिलें है। इसके अलावा रसड़ा सीओ कार्यालय में भी एक संक्रमित मिला है। इसके अलावा सीएचसी रसड़ा में तीन और स्टेट बैंक की रसड़ा शाखा में तीन कर्मचारी कोरोना पाजिटिव मिलें हैँ। बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन से जुड़े कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही ने की है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक बेलहरी विकासखंड के हल्दी ग्राम सभा में एक, बैरिया विकास खंड के जमालपुर गांव में एक, हनुमानगंज ब्लाक के कुशवारी कला गांव में एक-एक संक्रमित मिले है। इसके अलावा बलिया शहर के कदम चौराहा गौशाला रोड़, बेदुआ, राजपूत नेउरी, मिड्ढ़ी, गोपाल विहार कालोनी, लोहापट्टी मोहल्ला में एक-एक कोरोना पाजिटिव मरीज मिलें है। इसके अलावा बलिया शहर के शास्त्री नगर मोहल्ला में चार लोग पाजिटिव मिलें है।
रिपोर्ट- धीरज सिंह
No comments