Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

निरीक्षण में मिली खामी तो बिफरे कमिश्नर, लगाई फटकार



रसड़ा ( बलिया ): उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के रसड़ा तहसील क्षेत्र के रजमलपुर उर्फ नवापुरा गांव में भ्रमण कर साफ़ सफाई  व  ग्रामीणों से राशन वितरण , पोषाहार, अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली  और उनकी समस्याओं को वही मौके पर सुन संबन्धित अधिकारियों  को निस्तारण हेतु तत्काल आवश्यक निर्देश दिए वही कुछ शिकायत कर्ताओं ने  आवास सड़क नाली से संबंधित शिकायतें की जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी, एसडीएम मोतीलाल  को आवश्यक निर्देश दिया.

वही विवादित सड़कों को और नालियों संबन्धित उन्होंने गांव के लोगों और प्रधान से अपील की कि आपसी सौहार्द बना कर सड़कों का नालियों का निर्माण कराएं जिसमें  गांव की समस्याओं को दूर किया जा सके उन्होंने एसडीएम मोतीलाल  और संबंधित अधिकारी को इसका जल्द से जल्द निस्तारण करके उनको रिपोर्ट करने को कहा वहां से  कमिश्नर विजय विश्वास पंत आदर्श नगर पालिका रसड़ा  वार्ड संख्या  3, 15,18  का बार्डर  मौलाना रोड पुल के समीप वर्षों से रखे गन्दगी के अंबार को देखकर भड़क उठे.
और उन्होंने तत्काल  नगर पालिका के ईओ को फटकार लगाते हुए एक एक सप्ताह के अंदर पूरे  सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का   निर्देश दिया.

उसके बाद नगरपालिक का डंपिंग ग्राउंड अखनपुरा  ग्राउंड पहुंचे और वहां का भी जायजा लिया इसके बाद वहां से वार्ड संख्या एक दलित बस्ती पहुंचे जहां  दर्जनों लोगों ने सफाई सहित जलजमाव  से  अवगत कराया उन्होंने नगरपालिका ईओ को निर्देश दिया की जल्द से जल्द लोगों की समस्या का निदान किया जाए और उन्होंने जलजमाव को देखा और निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो और तत्काल या दवा का छिड़काव कराया जाए उन्होंने सभी लोगों को जागरूक करते हुए मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करें ।


रिपोर्ट पिंटू सिंह

No comments