रेवती (बलिया) : तीन दिन के अंतराल पर सीएचसी रेवती के दूसरी महिला चिकित्साधिकारी के संक्रमित पाये जाने पर एक बार पुनः हड़कम्प मच गया । उनका शनिवार को ही बलिया में रैपिड कीट से जांच के पश्चात पाॅजिटिव आया । कल सीएचसी रेवती पर उनके संपर्क में आये लोगों की सेम्पलिंग की जायेगी ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments