डीएम आवास और आफिस के बाद एसपी के आंगन में कोरोना की धमक
बलिया। जिले में शनिवार की आई रिपोर्ट में छह नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिलें में कुल मरीजों की संख्या 374 हो गई है। जिले में अब तक कुल 368 पॉजिटिव केस थे। इसमें से 183 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्हें होम क्वॉरंटीन रहने की सलाह दी गई है। जबकि कुल एक्टिव केस 189 हैं। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने की। बता दे कि पुलिस अधीक्षक आवास स्थित स्टेनो कार्यालय में एक, निराला नगर में दो, उमरगंज में एक, रेवती के छेड़ी एक व विनहा में एक संक्रमित मरीज मिला हैं।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments