जाने क्यों विद्युत कर्मियों ने साधा मौन
रतसर (बलिया): स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र पर शनिवार को विद्युत संविदाकर्मी सुशील कुमार की माता स्व० सुन्दरी देवी के दुखद निधन पर विद्युतकर्मियों ने शोक सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी। शोक सभा में गतात्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया। बताते चले कि नूरपुर गांव निवासिनी सुन्दरी देवी (60) पत्नी कामेश्वर प्रसाद गुरुवार की रात खाना खाकर घर के बरामदे में फर्श पर ही सो गई। मध्य रात्रि में किसी विषैले जन्तु ने उसे काट लिया। जिसके कारण उनकी मौत हो गई।शोक सभा में कैलाशराव जेई, राजेश यादव, जिशान, आकाश मौर्य, बच्चा लाल, दद्दन, चन्द्र प्रकाश, उमेश, रामनारायन, अवधेश, जयप्रकाश, रविन्द्र वर्मा मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments