पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
रतसर (बलिया): स्थानीय दुलेश्वरी सुखदेव मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज के प्रांगण में बुद्धवार को चौकी प्रभारी रामअवध और विद्यालय के उप प्रबन्धक डा० प्रवीण कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से मेरा वृक्ष मेरा भविष्य कार्यक्रम के तहत चन्दन का पौधा रोपित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस अवसर पर डा० प्रवीण सिंह ने विद्यालय के छात्राओं सहित स्टाफ को प्रेरित करते हुए कहा कि खुद पौधारोपण करे तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करे। पौधारोपण करके पौधों के पेड़ बनने तक उनकी सुरक्षा का जिम्मा भी उठाएं। चौकी प्रभारी रामअवध ने ग्लोबल वार्मिगं से पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि बृक्ष धरा का श्रृंगार ही नही पर्यावरण का रक्षक भी है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चन्दन कुमार, डा० अवनीश कुमार पाण्डेय, दीपक तिवारी, मृत्युंजय जी, विनय सिंह, प्रशान्त सिंह, संजय तिवारी, संगीता यादव एवं डीएस इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य पंचानन तिवारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments