मनियर बलिया । शिक्षा क्षेत्र मनियर के आर एम सन सिटी पब्लिक स्कूल खेजूरी मनियर के कक्षा 10 वीं में अध्यनरत छात्रो ने सीबीएसई बोर्ड उत्रीर्ण छात्रों समया प्रवीन, प्रिया सिंह, सुर्यप्रताप सिंह व हर्षित सोनी सहित अन्य उत्रीर्ण छात्र छात्राओं को स्कूल के एमडी राजेश सोनी ने मंगलवार को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य के लिए उत्साह बर्धन किया।
एमडी ने कहा कि यही बच्चें भविष्य में देश के कर्णधार बनकर क्षेत्र व गांव को रोशन करेंगे। शिक्षकों का प्रयास रहे कि उच्च शिक्षा बच्चों को दें। तथा शिक्षक अपनी-अपनी जिम्मेदारी के प्रति समर्पित भाव से बच्चों को शिक्षा मिले। जिससे बच्चें अपने लक्ष्य में कामयाब हो। मै चाहूंगा कि हमारे स्कूल के अन्य बच्चें भी लगन से शिक्षा ग्रहण कर कामयाब हो।
राममिलन तिवारी
उत्तीर्ण छात्रों का विद्यालय ने किया सम्मान
Reviewed by Akhand Bharat Samachar
on
July 21, 2020
Rating: 5
No comments