बिजली की अघोषित कटौती से बिलबिला रहे रेवती के लोग
रेवती (बलिया ) :इस भीषण गर्मी व उमस के मौसम में विद्युत की अघोषित कटौती से जन मानस में गहरा आक्रोश ब्याप्त है । बीते माह जल विद्युत केन्द्र रेवती पर 5 के बी ए की जगह 10 के बी ए का ट्रान्सफार्मर लगा तो लोगों को लगा कि नगर क्षेत्र में लोड की समस्या खत्म होने से विद्युत आपूर्ति में निश्चित रूप से पहले की अपेक्षा सुधार होगा । किन्तु रेवती क्षेत्र के लिए बदकिस्मती रही कि सुधार की जगह अघोषित विद्युत कटौती से उपभोक्ता अब काफी उद्वेलित है । दिन व सायं काल अघोषित कटौती तथा बार बार जर्जर व लूज़ तार के टूटने से लोग परेशान हैं ।
विद्युत उपकेन्द्र रेवती से हडियाकला , बैरिया , सहतवार तथा झरकटहा फिडरों के माध्यम से सैकड़ो ग्राम सभाओं में विद्युत की आपूर्ति होती है । दिन के अलावे अब रात में भी अघोषित कटौती से रात में लोगों का घंटा चार घंटा सोना हराम हो गया है । सोभनथही ग्राम निवासी कलेक्टेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट मदन वर्मा ने इस संबंध में संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयों का ध्यान आकर्षित करते हुए इसके शीघ्र निस्तारण की मांग की है ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments