Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क में बने गड्ढे से चुटहिल हो रहे राहगीर

         

चिलकहर(बलिया): नगरा गड़वार मार्ग से विभीन्न ग्रामीण अंचलो को जोड़ने वाले संपर्क मार्गो की हालत दयनीय बनकर रह गयी है।पिच सड़के गड्ढे मे तब्दील हो गयी हैं तो बरसात होने पर गड्ढो मे पानी भर जा रहा है।                   


कुरेजी से चिलकहर,व बीरपुर को जाने वाला मार्ग हो या फिर इंदरपुर से चौबेपुर गढ़मलपुर नरही नहर मार्ग,नगरा गड़वार मार्ग से सोनपुरवा रघुनाथपुर, चिंतामणिपुर जाने वाला मार्ग, बछईपुर से सुल्तानपुर व बछ्ईपुर  गांव में जाने वाली पिच सड़के हो आमजन का राह चलना दुश्वार होकर रह गया है।

बाईक सवार के जाने पर गड्ढों के समीप पैदल व सायकल सवार लोग कीचड़ से सराबोर होकर रह जा रहे हैं तो कुछ सायकिल सवार नहर मार्ग पर गिरकर चुटहिल भी हो जा रहे हैं पर हैरानी की बात यह है कि हर वर्ष बरसात पूर्व गड्ढों को भरने की कवायद शुरू होती है पर कागजी सफरनामा कर ठेकेदारों व पीडब्लूडी के अधिकारियों की मिली भगत से फर्जी तरीके से कुछ कार्य करवाकर संपूर्ण धॅनराशि आहरित कर ली जाती है व सड़क पर गड्ढे ज्यो के त्यों के हालात में रह जाते है।ग्रामीणों ने कई बार जनपदीय अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराया पर आश्वाशन के सिवाय कुछ नहीं मिला।वहीं पीडब्लूडी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि कागज में गड्ढे भर दिये गये तो फिर कैसे भरें जाय। 

रिपोर्ट-एसके पान्डेय

No comments