तीन दिवसीय आनलाइन कार्यशाला में हुआ प्रशिक्षण
बलिया: उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड गोल मार्केट महानगर लखनऊ के तत्वाधान में डॉ प्रभात कुमार प्रादेशिक मुख्यायुक्त स्काउट एवं अध्यक्ष लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में चल रहे तीन दिवसीय कार्यशाला के आयोजन में प्रदेश के 75 जिलों के आई टी विभाग के 150 सदस्यों को गूगल मीट पर आनलाइन प्रशिक्षण में उपस्थित होकरवेबसाइट के विषय में जानकारी, डिजिटल तरीकों से पत्र व्यवहार करना, आनलाइन प्रशिक्षण, आनलाइन मीटिंग ,गूगल फार्म इत्यादि की जानकारी दी गई । बलिया से आई टी समन्वयक के रुप में सौरभ कुमार पाण्डेय जिला संगठन कमिश्नर स्काउट तथा राजेश कुमार सिंह जिला सचिव ने प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर राजेश मिश्रा प्रादेशिक आयुक्त स्काउट, ललिता प्रदीप प्रादेशिक आयुक्त गाइड, आनंद सिंह रावत प्रादेशिक सचिव, कुसुम मनराल प्रादेशिक संयुक्त सचिव, अरविंद श्रीवास्तव प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त , राजेंद्र सिंह हंसपाल प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट , कामिनी श्रीवास्तव प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड तथा अजय कुमार सिंह ज्वाइंट डायरेक्टर एस सी ई आर टी इत्यादि ने अपने विचार रखे ।कुशल संचालन अदनान हाशमी सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त लखनऊ ने किया ।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments