बिग ब्रेकिंग : तस्करी कर बिहार जा रहे 11 गोवंश मवेशियों को विहिप कार्यकर्ताओं ने पकड़ा, एक तस्कर भी चढ़ा हत्थे
बलिया: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर घाट हनुमान मंदिर स्थित विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष मंगल देव चौबे के नेतृत्व में 11 गोवंश मवेशियों से लदी तीन गाड़ियों को शनिवार की सुबह पकड़ा है. इस दौरान विहिप के सदस्यों के हत्थे एक गोवंश तस्कर भी चढ़ा जबकि दो अन्य मौके से फरार होने में सफल. हालांकि इस घटना के दौरान गौ तस्करों के गिरोह ने विहिप के जिलाध्यक्ष पर हमला बोल गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन विहिप कार्यकर्ता टस से मस नहीं हुए और तीन वाहनों पर लदे 11 मवेशियों धर दबोचा. सूचना पर देर से पहुंची पुलिस ने मवेशियों को पकड़कर कोतवाली लाई।विश्व हिंदू परिषद के सदस्य भी कोतवाली पहुंचे हैं।
रिपोर्ट नितेश पाठक
No comments