Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस व आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान में 140 लीटर शराब बरामद


रेवती (बलिया) पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाये जा रहें अभियान में नगर के दलित बस्ती वार्ड नं दो में औचक छापामारी की गई । इस दौरान 140 लीटर शराब बरामद हुई । प्रभारी सी ओ दीपचंद के नेतृत्व में आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अशोक राव , थाने के एस आई मायाशंकर दूबे, परमानंद त्रिपाठी, सूर्यकांत पांडेय आदि पुलिस टीम के पहुंचने की खबर लगते ही बस्ती में हड़कंप मच गया । धंधे में संलिप्त कारोबारी जिधर रास्ता मिला भाग खड़े हुए । मौके से हरेन्द्र , त्रिलोकी व विष्णु पासवान के फरार होने पर तीनों के खिलाफ आबकारी अधियन के तहत मुकदमा कायम किया गया । इस दौरान 1700 लीटर लहन नष्ट किया गया। आधा दर्जन से अधिक भट्ठियाँ तोड़ी गई । भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गये । इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अभियान लगातार चलता रहेगा।


पुनीत केशरी

No comments