नाला के पानी में डूबने से किशोर की मौत
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत हडिया नाला के पानी में डूबने से एक 15 वर्षीय किशोर की मृत्यु हो गई ।
राहुल राजभर (15 वर्ष ) पुत्र शिवनायण राजभर निवासी गांव छपरा सारिव सोमवार को दोपहर में अपने एक साथी सुनील राजभर के साथ गांव से सटे हडिया नाला में नहा रहा था। अचानक गहरे पानी में डूब गया । साथ गये सुनील ने शोर मचाया । आस पास के लोग मौके पर पहुंच गये। खबर पाकर घर के परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गये। प्रधान मनोज यादव व अन्य लोगों के सवा घंटा मशक्क्त तथा प्रयास के बाद नाला से उसका शव बरामद हुआ । इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक किशोर तीन भाई है। इस घटना से माता मुन्नी देवी का रोते रोते बुरा हाल है वही पिता शिवनारायण राजभर व छोटे बड़े दोनों भाईयों की आंखे रोते रोते सूज गई ।
पुनीत केशरी
No comments